न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट के 17वें चीफ जस्टिस बने तरलोक सिंह चौहान. राजभवन में राज्यपाल ने चीफ जस्टिस को शपथ ग्रहण करवाया. शपथ समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, और कई गणमान्य नेता उपस्तिथ रहे. तरलोक सिंह के माता-पिता,पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे. सुबह 10 बजे तरलोक सिंह चौहान ने शपथ लिया.
तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की हैं. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की पढाई की है. 1989 में हिमांचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर उन्होंने दाखिला लिया था. हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर 2014 में उन्हें पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायधीश भी नियुक्त किया गया था.