न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 20 जिलों में वज्रपात और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. रांची, हजारीबाग, साहिबगंज, पाकुड़ और गिरिडीह में वज्रपात से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग ने 28 जुलाई तक भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी दी है.
28 जुलाई तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 28 जुलाई तक अलग-अलग समय पर भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई है. तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका को देखते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.
इन जिलों में 26 जुलाई को अत्यंत भारी बारिश का खतरा
26 जुलाई को रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में अत्यंत भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गढ़वा, पलामू, लातेहार और लोहरदगा में मध्यम से भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट है.
27 और 28 जुलाई के लिए भी अलर्ट
27 जुलाई को रांची, खूंटी, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू और गढ़वा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 28 जुलाई को भी इन जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
सामान्य से 52% अधिक वर्षा
1 जून से 24 जुलाई तक झारखंड में औसतन 660.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश 434.7 मिमी मानी जाती है. यानी राज्य में अब तक सामान्य से 52% अधिक बारिश हो चुकी है. सबसे ज्यादा वर्षा पूर्वी सिंहभूम (1049.4 मिमी) और रांची (888.9 मिमी) में रिकॉर्ड की गई. हालांकि देवघर, गोड्डा और पाकुड़ में सामान्य से क्रमशः 14%, 16% और 19% कम वर्षा हुई है.