न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मौसम में एक बार फिर से सर्दी का अहसास होने वाला हैं. बीते 24 घंटों में राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहा लेकिन ठंडी हवाओं ने लोगों को जनवरी जैसी सर्दी का अहसास दिला दिया. हालांकि इस ठंड का असली कारण हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी है, जो राज्य में शीतलहर का रूप ले चुकी हैं. मौसम विभाग ने इस सर्द हवाओं के चलते अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना जताई हैं.
हिमाचल की बर्फबारी का असर झारखंड में:
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में जोरदार बर्फबारी हो रही है, जिसका असर झारखंड में शीतलहर के रूप में महसूस हो रहा हैं. इस ठंडी हवा से बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से प्रभावित हो सकते हैं.
क्या रहेगा आज का मौसम?
आज यानी 8 मार्च को मौसम शुष्क रहेगा और दिनभर में तापमान 30-33 डिग्री के बीच रह सकता हैं. वहीं न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री तक रह सकता हैं. सुबह और शाम के वक्त ठंडी का एहसास रहेगा, इसलिए स्वेटर या शॉल का इस्तेमाल करें. इस बीच मौसम विभाग ने यह साफ किया कि इस समय बारिश की कोई संभावना नहीं है लेकिन तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती हैं.
तपिश में बढ़ोतरी, फिर भी सुबह-शाम की ठंड
झारखंड के विभिन्न हिस्सों में अगले पांच दिनों तक तापमान में 4-5 डिग्री तक की वृद्धि हो सकती हैं. इससे गर्मी का असर बढ़ेगा लेकिन सुबह और शाम की ठंडी बनी रहेगी. हालांकि बादल केवल 9 और 10 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में छाए रहेंगे, जिससे मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है लेकिन बारिश की संभावना फिलहाल नहीं हैं.