संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक नाबालिग पत्नी (16) ने अपने प्रेमी समीर शाह के साथ मिलकर अपने पति सरफराज खान (22) की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना ने न सिर्फ इंसानी रिश्तों को तार-तार कर दिया है, बल्कि समाज को भी अंदर तक झकझोर कर रख दिया है.
रिश्तों की डोर में उलझा अपराध!
पलामू की पुलिस अधीक्षक रिशमा रमेशन ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए बताया कि मृतक सरफराज की शादी 22 जून को हुई थी. शादी के एक महीने के भीतर ही, सरफराज अपनी नाबालिग पत्नी और उसके एक साल पुराने प्रेमी समीर शाह के प्रेम संबंधों के बीच आ गया. शादी उनके रिश्ते में रुकावट बन गई थी, और इस रुकावट को हटाने के लिए उन्होंने हत्या जैसा जघन्य अपराध करने की योजना बनाई.
हत्या की साजिश और क्रूरता!
योजना के तहत, समीर शाह ने पहले सरफराज से दोस्ती की और उसका विश्वास जीता. 30जुलाई की शाम, नाबालिग पत्नी ने सरफराज को घर बुलाया और साथ ही इसकी जानकारी आपने प्रेमी समीर को भी दी. उसी रात समीर ने सरफराज को एक सुनसान जगह पर बुलाया, जहाँ दोनों ने शराब पी. जब सरफराज नशे में बेसुध हो गया, तो आरोपी प्रेमी समीर ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद, शव को पास के जंगल में फेंक दिया गया.
पुलिस की कार्रवाई और कानूनी पहलू
पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलने पर जाँच शुरू की गई, जिसमें यह चौंकाने वाला सच सामने आया कि हत्या की साजिश घर के अंदर से ही रची गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी समीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नाबालिग पत्नी को CWC (बाल कल्याण समिति) के आदेश पर रांची ऑब्जरवेशन सेंटर होम भेज दिया गया है. एसपी रिशमा रमेशन ने यह भी बताया है कि चूंकि लड़की नाबालिग थी, इसलिए बाल विवाह अधिनियम के तहत उसके माता-पिता और अन्य संबंधित लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह घटना न सिर्फ एक हत्या है, बल्कि समाज, कानून और रिश्तों की नैतिकता पर लगा एक बड़ा सवालिया निशान है.
यह भी पढ़ें: बिहार के बाद अब बारी पश्चिम बंगाल की, अगले साल होने वाले विधासभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग कराने जा रहा SIR*