न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अक्सर आपने यात्रा के दौरान कई ऐसे यात्रियों को देखा होगा जिनकी हरकतों के कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है. चाहे आप बस में सफर कर रहे हो या फ्लाइट में या ट्रेन में, ऐसे लोग मिल ही जाते है. ऐसे में एक महिला ने फ्लाइट में ऐसी हरकत की है, जिसे देखने के बाद आप भी बोलेंगे की इसे तुरंत पुलिस के हवाले कर देना चाहिए. इस महिला यात्री ने फ्लाइट में अपने सारे कपड़े उतार दिए. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
साउथ वेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में अमेरिका के ह्यूस्टन में टेक ऑफ से के महिला पैसेंजर ने ऐसी हरकत कि जिसके कारण प्लेन को गेट के पास वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा.उसने बच्चो और बाकी अन्य यात्रियों के सामने अपने सारे सारे कपड़े उतार दिए. वह यही नहीं रुकी उसने कॉकपिट के दरवाजे पर लात भी मारी. इसके बाद उसने फ्लाइट अटेंडेंट को भी परेशान किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह महिला ने नग्न अवस्था में अन्य यात्रियों की अनदेखी करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते हुए नजर आ रही है.
मिली जानकारी के अनुसार, ह्यूस्टन से फीनिक्स जाने वाली फ्लाइट 733 में एक महिला पहले केबिन में गई. इसके बाद वह क्रू से कहने लगी कि उसे अभी तुरंत फ्लाइट से उतरना है. हालांकि प्लेन रनवे की ओर टेक ऑफ के लिए बढ़ रहा था. जैसे-जैसे प्लेन टेक ऑफ़ के लिए आगे बढ़ने लगा उस महिला ने अपने सारे कपड़े उतरने शुरू कर दिए.
ये देखें वीडियो