गौरव पाल/न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रखंड कमेटी की ओर से बुधवार को बहरागोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सभा की शुरुआत स्वर्गीय शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई. इसके पश्चात उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड राज्य के गठन में भूमिका निभाने वाले महान नेता थे. उन्होंने आदिवासियों, दलितों, और वंचितों की आवाज़ को बुलंद करते हुए हमेशा उनके हक के लिए संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की प्रेरणा से हम सभी झारखंडी पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं. शोक सभा में झामुमो के अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. इनमें गुरुचरण मंडी, लंबदोर कुंवर, निर्मल दुबे, जीत वाहन राउत, अरूप गिरी, सुमित मैती, यदुपति राणा, साजन बेरा, शास्त्री हेंब्रम, नरेश मंडल, जीतेन शीट, प्रोफेसर श्याम मुर्मू, सुब्रत पानी, नाडु गोपाल माइति, बलराम पात्र, दीपक बारिक, सुधांशु शीट, दीपक महापात्र समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.