Tuesday, May 6 2025 | Time 08:31 Hrs(IST)
  • हॉस्टल के बाथरूम में लड़की बनाती थी दूसरी छात्राओं के नहाते वक्त की वीडियो, बॉयफ्रेंड को भेजा, FIR दर्ज
  • कुर्सेला में बारात जा रही स्कार्पियो और ट्रैक्टर में ज़ोरदार टक्कर, आठ की मौत
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में बदला मौसम का मिजाज! 16 जिलों में वज्रपात-आंधी के साथ बारिश, फिर बढ़ेगी भीषण गर्मी
  • भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय सचिव सुश्री सुधा मीणा ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय का किया निरीक्षण, हुए काफी प्रभावित, खूब की सराहना
झारखंड


Picnic Places in Jharkhand: अगर इस बार New Year में घूमने का है प्लान तो अपने लिस्ट में इन खूबसूरत जगहों को करें शामिल

झारखंड के टॉप पिकनिक स्पॉट्स
Picnic Places in Jharkhand: अगर इस बार New Year में घूमने का है प्लान तो अपने लिस्ट में इन खूबसूरत जगहों को करें शामिल
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड प्रकृति की गोदी में बसा एक ऐसा राज्य है, जहां के खूबसूरत दृश्य और ठंडी हवाएं आपके दिल को सुकून देती हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनी छुट्टियां या वीकेंड किसी शांतिपूर्ण और प्राकृतिक स्थल पर बिताने का विचार कर रहे है तो झारखंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. यहां के आकर्षक जलप्रपात, हरे-भरे जंगल, खूबसूरत पहाड़ियां और शांत झीलें आपको एक नया अनुभव देने के लिए तैयार हैं. आइए जानते है कुछ ऐसे पिकनिक स्पॉट्स के बारे में, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक यादगार समय बिता सकते हैं.

 

दशम फॉल

 


झारखंड की राजधानी रांची का दशम फॉल एक आदर्श पिकनिक स्पॉट है, जहां आप प्रकृति के नज़ारों का पूरा आनंद ले सकते हैं. यह कांची नदी पर स्थित है और इसकी 10 धाराएं जल की धारा को और भी मनोरम बनाती हैं. मानसून में यह स्थल और भी आकर्षक हो जाता हैं.

 

चांडिल डैम

 


चांडिल डैम, जो रांची से लगभग 100 किलोमीटर और जमशेदपुर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स जैसे कायाकिंग, बोटिंग, और फिशिंग के लिए प्रसिद्ध हैं. यह स्थल एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन हैं.

 

नेतरहाट

 


लातेहार जिले का नेतरहाट एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जिसे "पहाड़ों की मल्लिका" भी कहा जाता हैं. हरे-भरे जंगलों और खूबसूरत दृश्यों से घिरे इस स्थल पर सूर्योदय और सूर्यास्त का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. यह जगह पिकनिक के लिए परफेक्ट हैं.

 


धुर्वा डैम

 


रांची के इस डैम की खास बात यह है कि यहां पानी की लहरों में सुकून के पल मिलते हैं. यहां लोग अपनों के साथ आ सकते है ताकि सुकून के कुछ पल सभी लोग मिलकर मना सकते हैं.


 

पारसनाथ पहाड़

 


गिरिडीह जिले में स्थित पारसनाथ पहाड़ की ऊंचाई और खूबसूरती आपको बहुत आकर्षित करेगी. यह स्थल धार्मिक महत्व के साथ-साथ पिकनिक के लिए भी बेहद लोकप्रिय हैं. यहां से विस्तृत दृश्य और ठंडी हवाएं आपके दिल को सुकून देंगी.

 

जुबली पार्क

 

 

जमशेदपुर में स्थित जुबली पार्क झारखंड के सबसे बड़े पार्कों में से एक है, जहां आप लंबी सैर कर सकते हैं. झील में नाव की सवारी कर सकते है और बच्चों के साथ मस्ती कर सकते हैं. टॉय ट्रेन और गुलाब के बगीचे ने इसे और भी आकर्षक बना दिया हैं.

 

रजरप्पा मंदिर

 

 

झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा मंदिर एक रहस्यमय स्थल है, जहां बिना सिर वाली देवी की पूजा होती हैं. यह जगह तंत्र साधना के लिए भी प्रसिद्ध हैं. यहां आने वाले सैलानी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए इस मंदिर के दर्शन करते हैं.

 

हुंडरू फॉल

 


हुंडरू फॉल रांची के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जो अपनी ऊंचाई और शानदार दृश्य के लिए मशहूर हैं. इसमें गिरते पानी की आवाज और दृश्य, दोनों ही मन को शांति और सुकून प्रदान करते हैं.

 

गेतलसूद बांध

 


अगर आप एक शांत और प्राकृतिक स्थान पर पिकनिक मनाना चाहते है तो गेतलसूद बांध एक आदर्श स्थान हैं. यहां आप नाव की सवारी का आनंद ले सकते है और पक्षियों की चहचहाहट सुन सकते हैं.

 


पतरातू घाटी





यह घाटी झारखंड के रामगढ़ जिले में हैं. यह घाटी काफी लोकप्रिय और आकर्षित हैं. पतरातू घाटी 1300 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित है. यहां वादियों में खो जाने का मन करेगा. खासकर ठंड और बारिश के समय बदल मानो ऊंचाई से छु सकते हैं.


 

झारखंड के ये पिकनिक स्पॉट्स न सिर्फ आपको प्रकृति के खूबसूरत नज़ारों से रूबरू कराएंगे बल्कि आपको एक शानदार अनुभव भी देंगे. चाहे आप शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताना चाहते हों या फिर एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हों, झारखंड में सब कुछ है तो अब देर किस बात की इस न्यू ईयर में झारखंड की इन खूबसूरत जगहों पर जरुर जाएं.

 


 

 

 



 

अधिक खबरें
या तो आप कैथोलिक हो सकते हैं या फिर आदिवासी, दोनों एक साथ होना संभव ही नहीं: चंपाई सोरेन
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 9:34 PM

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए कहा कि आज एक नया शब्द सुना - कैथोलिक आदिवासी ! कोई इन्हें बताये कि या तो आप कैथोलिक हो सकते हैं या फिर आदिवासी. दोनों एक साथ होना संभव ही नहीं है, क्योंकि संविधान के हिसाब से आदिवासी अनुसूचित जनजाति में आते हैं, जबकि ईसाई अल्पसंख्यक में. नवंबर 2024 में सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि ईसाई धर्म में जाति व्यवस्था नहीं होती इसलिए धर्म परिवर्तन के साथ ही आप दलित/ आदिवासी होने की पहचान खो देते हैं.

चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.

लक्की किड्ज़ ए डॉन बॉस्को स्कूल पतरातू में अभिभावक सह शिक्षक समिति का गठन
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:33 PM

लक्की एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पतरातू स्थित लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल में अभिभावक, शिक्षक और प्रबंधक के बीच ताल- मय और शिक्षा शुल्क नियंत्रण हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया है. उपायुक्त का कार्यालय रामगढ़ के पत्रांक 471 दिनांक 07/04/2025 के आलोक में आज 05/05/2025 को अभिभावको एवं शिक्षक शिक्षित की एक गठन लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल के प्रांगण में प्रबंधक गौतम कुमार साहु की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विद्यालय स्तर पर शुल्क समिति का गठन निम्न प्रकार किया गया.

बसिया पुलिस ने हत्या के आरोप मे फरार आरोपी के घर में चिपकाया इश्तेहार
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:21 PM

बसिया पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या46/24 संख्या धारा 302/34 में फरार आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया. ढोल नगाड़े को बजाते हुए बसिया पुलिस की टीम फरार आरोपी जगतपाल तिग्गा उम्र 21 वर्ष पिता तैरस तिग्गा गांव खिदवा टोली थाना सिसई जिला गुमला के घर पर उनके पिता तैरस तिग्गा, भाभी रेशम डूंगडूंग, और ग्रामीण नवीन टोप्पो के समक्ष माननीय न्यायालय के निर्गत इस्तेहार को आरोपी के घर में चिपकाया गया.

सिसई प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में विधायक ने किए समीक्षा बैठक, कार्य प्रणाली से हुए असंतुष्ट
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:09 PM

सिसई प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक जिगा सुसारन होरो ने सभी विभागों के समीक्षा बैठक किया. तथा कार्यों की धीमी गति को देखते हुए, विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाए. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर, ऑनलाइन दाखिल खारिज सुधार को लेकर अवैध उगाही पर अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा,कि जनता से रिश्वत लेना और जनता का शोषण करना बंद करें.