अमन कुमार/न्यूज 11 भारत
लातेहार/डेस्क: झारखंड के 25 साल के एतिहास में पहली बार आज लातेहार पुलिस ने जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव के नेतृत्व में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. झारखंड के इतिहास में पहली बार एक बार 9 उग्रवादियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया है. झारखंड पुलिस को नक्सलवाद का सफाया करने के अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. ये नक्सली इतने दुर्दांत थे कि पुलिस ने इनमें से 5 पर 23 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. माना जा रहा है कि इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद JJMP अब झारखंड में इतिहास बन गया है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार गौरव के नेतृत्व में लातेहार पुलिस को यह सफलता मिली है. आत्मसमर्पण के बाद इन नक्सलियों को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सुविधाएं प्रदान की जायेंगी.
आत्मसमर्पण अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी
- सीआरपीएफ के आईजी साकेत सिंह
- आईजी अभियान माइकलराज एस
- पलामू आईजी सुनील भास्कर
- पलामू डीआईजी नौशाद आलम
- लातेहार एसपी कुमार गौरव
- सीआरपीएफ कमांडेंट
इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- जोनल कमांडर रविन्द्र यादव (इनाम 5 लाख रुपये, 14 मामले दर्ज)
2 एके-47, 3 राइफल और 1241 कारतूस के साथ किया आत्मसमर्पण. इनके खिलाफ 14 मामले दर्ज।
- सब जोनल कमांडर अखिलेश रविन्द्र यादव ( इनाम 5 लाख रुपये, 10 मामले दर्ज)
1 एके-47 और 256 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण.
- सब जोनल कमांडर बलदेव गंझू (इनाम 5 लाख रुपये 9 मामले दर्ज)
- सब जोनल कमांडर मुकेश राम यादव (इनाम 5 लाख रुपये 21 मामले दर्ज)
- सब जोनल कमांडर पवन उर्फ राम प्रसाद (इनाम 3 लाख रुपये, 3 मामले दर्ज)
1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण.
- एरिया कमांडर ध्रुव: 1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण। इनके खिलाफ 3 मामले दर्ज।
- एरिया कमांडर विजय यादव (2 मामले दर्ज)
1 राइफल के साथ आत्मसमर्पण.
- एरिया कमांडर श्रवण सिंह (2 मामले दर्ज)
1 एके-47, 1 राइफल और 131 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण.
- एरिया कमांडर मुकेश गंझू (2 मामले दर्ज)
1 एके-47 और 154 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने विपक्ष के वोटर अधिकार यात्रा की निकाल दी दवा, नहीं बढ़ेगी SIR की तारीख