संतोष श्रीवास्तव/न्यूज 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिले में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस गंभीर हैं. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों और संबंधित थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चल रहे अवैध क्लीनिकों को सील करने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त के निर्देश के बाद, सोमवार को पूरे जिले में एक अभियान चलाया गया. सबसे ज्यादा कार्रवाई सदर अंचल में की गई, जहाँ कई क्लीनिकों को सील किया गया. यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हाल के दिनों में अवैध क्लीनिकों में मरीजों की मौत से जुड़े कई मामले सामने आए थे.
सोमवार को सील किए गए क्लिनिक:
- सदर अंचल: लूपिन डायग्नोस्टिक, जानकी मेमोरियल, वैष्णवी डायग्नोस्टिक, रांची ईएनटी न्यूरोकेयर, विद्यांचल हॉस्पिटल का ओपीडी और कृष्णा हॉस्पिटल की फार्मेसी को सील किया गया.
- हरिहरगंज: रागिनी क्लिनिक को सील किया गया, जबकि पांच अन्य अस्पतालों की भी जांच हुई.
- विश्रामपुर अंचल: रानी क्लिनिक, शिवम क्लिनिक और खुशी क्लिनिक को सील किया गया.
- नवाबाजार: अंकिता क्लिनिक और ए के विश्वास क्लिनिक को सील किया गया.
- उंटारी रोड, पांडु और नौडीहाबाजार: उंटारी रोड अंचल में तीन और पांडु व नौडीहाबाजार में एक-एक अवैध क्लिनिक को सील किया गया.
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान जारी रहेगा और बिना आवश्यक दस्तावेजों के संचालित हो रहे सभी क्लीनिकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: भरनो के ललित उरांव मेमोरियल स्कूल में स्कूली बच्चों ने कर्मा महोत्सव मनाया