झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति ने विधायक और अंचलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
मैदान से होने वाली आय को सौन्दर्यीकरण पर खर्च करने की मांग

सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: श्रावणी मेला समिति द्वारा मेला से अर्जित पूरी आय को भुरकुंडा थाना मैदान के सुंदरीकरण में लगाने की मांग करते हुए भुरकुंडा थाना मैदान बचाओ समिति ने सोमवार को बड़कागांव विधायक और पतरातू सीओ मनोज कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर आय-व्यय सही तरीके से सार्वजनिक कराने और मेला अर्जित आय का उपयोग करते हुए मैदान के सुंदरीकरण की दिशा में पहल करने की मांग की. विधायक और सीओ को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि भुरकुंडा श्रावणी मेला कमेटी बीते कई वर्षों से मेला लगाकर आय अर्जित कर रही है. आय-व्यय कभी भी सार्वजनिक नहीं किया जाता है.
इस वर्ष थाना मैदान बचाओ समिति भुरकुंडा थाना मैदान में लगने वाले श्रावणी मेला से अर्जित आय को भुरकुंडा थाना मैदान के सुंदरीकरण में लगाने की मांग करते हुए लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताया था. जिसपर भुरकुंडा ओपी में सीओ पतरातू मनोज कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय बैठक हुई. उन्होंने आश्वासन दिया था कि मेला से जो भी राजस्व अर्जित होगा वह भुरकुंडा थाना मैदान में लगाया जाएगा. इधर, मेला संपन्न हुए काफी दिन बीत गए हैं और कमेटी अनर्गल खर्च बताकर काफी रकम खर्च हो जाने की बात कह रही है. थाना मैदान बचाओ समिति की ओर से बताया गया कि विधायक रोशनलाल चौधरी ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है. जबकि सीओ मनोज कुमार चौरसिया ने मामले को लेकर जल्द ही बैठक बुलाने की बात कही है.