झारखंडPosted at: सितम्बर 01, 2025 चोरी के आरोप में एक महिला के साथ की गई बर्बरता, आरोपियों को गिरफ्तार कर तफ्तीश में जुटी पुलिस
महिला के बाल काटकर चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया

रवि सिन्हा/न्यूज 11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी में एक ऐसा मामला सामने आया है जो इंसानियत को शर्मसार कर देगा. बताया जाता है कि एक महिला पर चोरी का आरोप लगाते हुए बर्बरता की गई है. जहां नागेश्वर यादव के परिवार वालों ने एक महिला को पड़कर उसके बाल काटे बाद में उसे अर्धनग्न कर उसे चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया है.
घटना डुमरी थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें एक महिला को अर्धनग्न कर और चप्पलों की माला पहना कर कुछ लोग महिला को गांव में घुमा रहें थें. वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नागेश्वर यादव के परिजनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. फिलहाल पीडित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और पुछताछ में जुट गई. जहां पीडित महिला के ब्यान के आधार पर पुलिस ने नागेश्वर यादव सहित आठ लोगों एवं अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें छौ महिला और तीन पुरूष शामिल है. पीडित महिला ने अपने ब्यान में पुलिस को बताया है की नागेश्वर यादव और उसके परिवार वालों ने पत्नी रेखा देवी और मां होरली देवी का गला में पहनने वाले हसुली सहित अन्य जेवरात चोरी का आरोप लगाते हुए उसे अपने घर से जबरन लाया और नागेश्वर यादव और उसकी पत्नी रेखा देवी अपनी चार ननद और एक ननदोशी के साथ मिल कर मारपीट करने लगी और उसके बाल काटे और चप्पलों की माला पहना कर उसे गांव में घुमाया. फिलहाल पुलिस पीडित महिला को आरोपियों के घर से छुडा कर थाने ले आई है. जबकि चार महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें रेखा देवी,होरली देवी, बिंदा देवी और भानुमति देवी शामिल है. जबकि मुख्य आरोपी सहित अन्य आरोपी फरार है. जिसको लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: अमनूर खातून की संदेहास्पद मौत का जायजा लेने गोड्डा पहुंची झामुमो की पांच सदस्यीय