झारखंडPosted at: अगस्त 13, 2025 Weather Update: मौसम विभाग ने जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी, राजधानी रांची में एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते राजधानी रांची में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार रांची जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है. साथ में जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि.मी. प्रति घंटे तक) भी देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.