प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: झारखंड वन श्रमिक यूनियन द्वारा 29 जुलाई को मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र निदेशक, पलामू व्याघ्र परियोजना, मेदिनीनगर कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित धरना प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है. यह निर्णय यूनियन और वन विभाग के अधिकारियों के बीच 28 जुलाई को हुई संतोषजनक वार्ता के पश्चात लिया गया. वार्ता में विभाग ने यूनियन द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दों और मांगों पर शीघ्र अमल करने का भरोसा दिलाया. इसी आधार पर यूनियन ने धरना प्रदर्शन और हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया.
बैठक में पलामू व्याघ्र परियोजना के क्षेत्र निदेशक एस. भारत नरेश, उप निदेशक (दक्षिणी व उत्तरी प्रमंडल) पी. के. जेना और कुमार आशीष उपस्थित थे. वहीं यूनियन की ओर से सिद्धिनाथ झा, मोमीन अंसारी, श्रीकांत मिश्रा, मनोज पासवान, सुधीर कुमार तिवारी, मुकुट स्टेफन टिर्की, वेमेदिक लकड़ा, कृष्णा राम, सुरेन्द्र मेहता और नीतू गोपाल दास समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए.यूनियन ने भरोसा जताया है कि तय वार्ता बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई होगी. यदि समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में नहीं हुआ, तो आंदोलनात्मक कदम पुनः उठाए जा सकते हैं.