प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर रेलवे स्टेशन में विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया गया.15 जुलाई से 30 जुलाई एक पखवारा तक चलने वाली इस जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को वैदिक सोसाइटी संस्था व चाइल्ड हेल्प लाइन लातेहार के द्वारा छिपादोहर स्टेशन में बरकाकाना डेहरी ओन सोन बीडी सवारी गाड़ी के समय यात्रियों के बीच में यात्रा के दौरान किसी नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार, शोषण, बाल तस्करी नाबालिग के साथ हो रहे अत्याचार की सूचना पर तत्काल चाइल्ड हेल्प लाइन को टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सूचना दे कर उसकी मदद कर सकते है.
यही नहीं इसकी सूचना रेल पुलिस के जवानों को भी देकर उसकी मदद कर सकते है.इस दौरान स्टेशन परिसर में ओडियो के माध्यम से भी यात्रियों को जागरूक किया गया.साथ ही स्टेशन परिसर में जागरूकता अभियान को लेकर पोस्टर चिपकाया गया.मौके पर छिपादोहर स्टेशन अधीक्षक रामाशीष महतो, स्टेशन मास्टर शमीम अहमद अंसारी, पी मेन भगवान शाह, रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार,आरक्षी संजय कुमार मरांडी, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुपरवाइजर विजय कुमार, केस वर्कर संगीता कुमारी, वेदिक सोसाइटी के जिला समन्वयक प्रेम प्रकाश, प्रखंड समन्वयक रूबी कुमारी,मुन्ना कुमार गुप्ता समेत स्टेशन के आसपास के कई दुकानदार समेत काफी संख्या ट्रेन यात्री शामिल थे.
यह भी पढ़ें: आरोही रानी की मौत के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चौथे दिन भी अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट के समीप जारी रहा धरना