Sunday, May 12 2024 | Time 02:35 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » रांची


अकाउंट फ्रिज मामले में कांग्रेस की PC, कहा- विपक्ष को कमजोर करने की चल रही साजिश

अकाउंट फ्रिज मामले में कांग्रेस की PC, कहा- विपक्ष को कमजोर करने की चल रही साजिश
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कांग्रेस के अकाउंट फ्रिज मामले पर पीसी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पहले राज्यवासियों को रंगों के पर्व होली की बधाई दी. राजेश ठाकुर ने कहा है देश में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है इस दौरान विपक्ष को कमजोर करने की साजिश चल रही है. 




ये सब विपक्ष को कमजोर करने के लिए- कांग्रेस

एआईसीसी के बैंक खाते फ्रिज किए गए है जिस खाते में लोग पार्टी को सहयोग करते है उसको फ्रिज किया गया है चुनाव आयोग खर्च की लिमिट देता है 22 मार्च के दिन खाते फ्रिज किए गए और उसी दिन शाम में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. ये सब विपक्ष को कमजोर करने के लिए है. जांच एजेंसी गुलाम की तरह काम कर रहे है जो खाते फ्रिज किए गए है उसके 285 करोड़ हम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 





 

'खाते फ्रिज किए गए ताकि चुनाव पर असर पड़े'

हम मजबूती से लोस चुनाव न लड़े इसके लिए ये किया गया है पुराने मामले में 7 साल बाद खाते फ्रिज किए गए. ये इसलिए ताकि चुनाव पर असर पड़े. चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ऐसा किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में मीडिया हमारा साथ दें. बीजेपी ने तो चुनावी बॉन्ड से पैसे जुटा लिए हैं हमे लगता है हमारा सोशल मीडिया का अकाउंट भी कही फ्रिज न कर दें. राजेश ठाकुर ने कहा कि 210 करोड़ से अधिक को पेनल्टी लगाई गई है जो समझ से परे हैं.

 

29 फर्जी कंपनियों ने बीजेपी को दिया है चंदा- कांग्रेस 

राजनीतिक दलों को आईटी से छूट मिलती है. ऐसा कांग्रेस के साथ किया गया क्योंकि बीजेपी हमसे डरती है. चुनावी बॉन्ड में बीजेपी को 16 हजार करोड़ मिला हैं. हमे जो मिला वो भी फ्रिज हो गया. बीजेपी ने ईडी, सीबीआई, आईटी का डर दिखा चुनावी चंदा लिया. 94 कंपनी ऐसे है जिसने एजेंसी की कार्रवाई के बाद बीजेपी को चंदा दिया. चंदा देना गलत नहीं, लेकिन चंदा लेकर धंधा देना गलत है जो बीजेपी कर रही है. बीजेपी को 29 फर्जी कंपनियों ने चंदा दिया है. मगर हम डरने वाले नहीं है हमारे साथ जनता है. 
अधिक खबरें
नहाने के क्रम में धुर्वा डैम में डूबे दो बच्चे, गोताखोर कर रहे तलाश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 2:08 AM

रांची के धुर्वा डैम में 2 बच्चों के डूबने की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नहाने की क्रम में डूबने की घटना हुई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. वहीं स्थानीय गोताखोर की मदद से बच्चों की तलाश की जा रही है.

मतदान के दौरान पोलिंग बूथ के आसपास तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध, डीसी ने जारी किया आदेश
मई 11, 2024 | 11 May 2024 | 4:38 PM

रांची जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ के आसपास तंबाकू बेचते कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रांची के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा ने 13 मई और 25 मई को चुनाव के दौरान सभी तरह के उत्पादों या सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला जर्दा आदि के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

उषा मार्टिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई पूरी, MD राजीव झावर की अग्रिम जमानत याचिका का आदेश हाईकोर्ट ने रखा सुरक्षित
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 8:10 AM

झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को उषा मार्टिन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कंपनी के एमडी राजीव झावर की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि पश्चिम सिंहभूम के घाटकुड़ी स्थित विजय टू में उषा मार्टिन को आयरन ओर के लिए कैपटिव माइनिंग का काम मिला था.

बुंडू में अर्जुन मुंडा ने नगर क्षेत्र में की पदयात्रा राजा पीटर साथ रहकर लोगों से मांगा वोट
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 7:39 PM

बुंडू नगर क्षेत्र में आज खूँटी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने धुर्वा मोड़ से सुभाष चौक, काली मंदिर चौक होते हुए पूरे बुंडू नगर का भ्रमण कर लोगों से वोट की अपील की. पैदल यात्रा में सैकड़ो भाजपा तथा आजसू के कार्यकर्ता मौजूद थे.

परिवार नियोजन व मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
मई 10, 2024 | 10 May 2024 | 5:15 PM

परिवार नियोजन व मातृ शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए जिला के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सालयों, नर्सिंग होम व अन्य संस्थानों से मातृ व शिशु स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन के लिए सेवाओं की रिपोर्ट समय पर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य समिति में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में पीएसआई इंडिया के तकनीकी सहयोग से एक बैठक आयोजित की गई.