Friday, May 9 2025 | Time 07:35 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में लू का कहर! 10 मई से तापमान में उछाल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
  • सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकला सफेद धुआं, रॉबर्ट प्रेवोस्ट चुने गए नए पोप
  • जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
देश-विदेश


लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने जारी की अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट

लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने जारी की अपने 16 उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट
चंदन कुमार झा / न्यूज11 भारत

पटना/डेस्कः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में जेडीयू ने अपने 16 लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर दी है. बिहार में एनडीए गठबंधन में जेडीयू को 16 सीटें मिली थी. जिसपर अब जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने 11 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो पिछड़ा और अति पिछड़ा है. इसके अलावे 3 सवर्ण जाति, 1 अल्पसंख्यक और 1 हरिजन जाति को टिकट दिया गया है.




इन्हें मिला लोस चुनाव के लिए टिकट


  • भागलपुर- अजय कुमार मंडल (मंडल जाति)

  • बांका- गिरधारी यादव (यादव जाति)

  • गोपालगंज- डॉ. आलोक कुमार सुमन (हरिजन)

  • जहानाबाद- चंद्रेश्वर चंद्रवंशी (अति पिछड़ा)

  • झंझारपुर- रामप्रीत मंडल (अति पिछड़ा)

  • कटिहार- दुलालचंद गोस्वामी 

  • मधेपुरा- दिनेशचंद्र यादव

  • मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

  • नालंदा- कौशलेंद्र

  • पूर्णिया- संतोष कुशवाहा

  • सुपौल- दिलेश्वर कामत 

  • वाल्मीकिनगर- सुनील कुमार (कुशवाहा)



 

4 नए प्रत्याशियों के नाम


  • शिवहर- लवली आनंद

  • सीतामढ़ी- देवेश चंद्र ठाकुर

  • सिवाय- राजलक्ष्मी कुशवाहा

  • किशनगंज- मास्टर मुजाही 


इनके नाम का कट गया टिकट 

काराकाट - महाबली सिंह का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चली गई.

 

गया-विजय मांझी का टिकट कट गया है क्योंकि यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है.

 

सीतामढ़ी - सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर दिनेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है.

 

सिवान- कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर राजलक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है.

 

आपको बता दें, बिहार में बीजेपी, जदयू, एलजेपीआर, आरएलएम और हम पार्टी मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. बिहार एनडीए के बीच चुनाव को लेकर सभी सीटों का बंटवारा हो चुका है. जिसके अनुसार, बीजेपी पार्टी 17 और जेडीयू 16 सीटों पर लोस चुनाव लड़ रही है. जबकि बाकी के अन्य सीटों पर मांझी की पार्टी हम पार्टी, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर और एनडीए में शामिल उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम भी लोस चुनाव लड़ रही हैं. 
अधिक खबरें
जंग के मुहाने पर भारत-पाक! भारतीय नौसेना ने कराची पोर्ट को किया तबाह
मई 09, 2025 | 09 May 2025 | 7:06 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस जवाबी कार्रवाई का संकेत दिया था वो अब जमीन पर दिखाई दे रहा हैं. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर जबरदस्त हमला करते हुए उसे पूरी तरह तबाह कर दिया हैं. समुद्र के रास्ते भारत का ये करारा जवाब अब इतिहास में दर्ज हो गया हैं.

Operation Sindoor: S-400 से मिसाइलें ढेर, पाकिस्तान के F-16 समेत 3 फाइटर जेट गिराए, भारत ने शुरू की जवाबी कार्रवाई - LIVE
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 10:52 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. गुरुवार देर रात पाकिस्तान ने जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप को निशाना बनाते हुए रॉकेट दागा, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इस हमले को नाकाम कर दिया. भारत की S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गई 8 मिसाइलों को मार गिराया. इसके अलावा, भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराने में सफलता पाई है. इस हमले के जवाब में भारत ने भी कड़ा रुख अपनाया है. सूत्रों के अनुसार, भारत ने लाहौर पर जवाबी हमला शुरू कर दिया है. राजस्थान से भी फाइटर जेट्स उड़ान भर चुके हैं.

नहीं खत्म हो रही पाकिस्तान की हेकड़ी, जम्मू एयरपोर्ट पर दागा 8 रॉकेट, भारत के S-400 ने मिसाइलों को किया ध्वस्त
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 9:09 AM

जंग के मुहाने पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है और जम्मू एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागा गया है. हालांकि, भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों को मार गिराया है. इस घटना को देखते हुए जम्मू के आरएसपुरा इलाके में ब्लैकआउट किया गया है. यहां लगातार सायरन बज रहे हैं. वहीं, जम्मू शहर में मोबाईल नेटवर्क भी काम नहीं कर रहा है. उधर कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है, जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर रिट याचिका का निस्तारण, नहीं होगी कोई कार्रवाई
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:06 AM

सुप्रीम कोर्ट ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा न्यायपालिका और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर की गई टिप्पणियों को लेकर दायर रिट याचिका का निस्तारण कर दिया है. शीर्ष अदालत ने निशिकांत दुबे की न्यायपालिका और भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) पर की गई टिप्पणियों को सही नहीं बताया है. कोर्ट ने कहा कि ये टिप्पणियां 'बेहद गैर-जिम्मेदाराना' हैं. हालांकि, कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेगी.

चीनी फाइटर से पाक ने भारत पर किया था हमला! चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा- हमे नहीं पता..
मई 08, 2025 | 08 May 2025 | 8:02 PM

पाकिस्तान के उप-पीएम ने वादा किया कि भारत पर हमले में चीन की फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया है. वहीं चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस विषय में उन्हे कोई जानकारी नहीं है. ये बात सामने तब आई जब भारत ने पाक और पीओके पर मिसाइलें दागी थी. इससे चीन और पाक के बयानों के बीच बड़ा विरोधाभाष सामने आ रही है.