न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- चतरा से एक बडी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. यहां एक मनीष कुमार नाम का युवक साली से शादी करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा तो पत्नी संगीता देवी व सास सोनी देवी ने हंगामा कर दिया. दो घंटे ड्रामा चलने के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया. मामले की छानबीन की जा रही है.
चतरा जिले में शनिवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. मामला टंडवा थाने की सेरनदाग की बताई जा रही है. यहां के मनीष कुमार अपनी साली से शादी करने के लिए निबंधन कार्यालय पहुंच चुका था. बता दें कि मनीष की पहली शादी 2021 में संगीता देवी से हुई थी उससे एक 9 माह का बच्चा भी है. संगीता ने आरोप लगाया है कि मनीष ने अपने 9 माह के बच्चे को जहर देकर मारने की कोशिश की थी. इसी को लेकर दोनों में विवाद चलता रहता था. इसी दौरान मनीष का अपनी साली से प्रेम हो गया, मामला इतना आगे बढ़ गया कि उसको लेकर रजिस्ट्री ऑफिस शादी करने के लिए पहुंच गया. जैसे ही इसकी जानकारी सास व पत्नी को मिली मौके स्थल पर पहुंच कर हंगामा शुरु कर दिया.
पति ने पत्नी पर लगाया आरोप
करीब 2 घंटे तक पुराना कचहरी निबंधन कार्यालय के पास हंगामा होता रहा इसके बाद पुलिस ने मनीष को हिरासत में लेकर सदर थाना चतरा में रखा गया. मनीष ने अपने पत्नी पर भी प्रताड़ना के आरोप लगाए. पुलिस का कहना है कि पत्नी पक्ष के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.