झारखंडPosted at: अगस्त 22, 2025 योगेंद्र साव और अम्बा प्रसाद के खिलाफ चट्टी बरियातू कोल माइनिंग के वरीय प्रबंधक ने दिया सनहा दर्ज करने का आवेदन
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: योगेंद्र साव और अम्बा प्रसाद के खिलाफ पगार ओपी, केरेडारी में सनहा दर्ज करने का आवेदन चट्टी बरियातू कोल माइनिंग के वरीय प्रबंधक के द्वारा दिया गया है. जिसमें योगेंद्र साव एवं अम्बा प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसका साक्ष्य उपलब्ध कराने का जिक्र किया गया है.