मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
गिरिडीह /डेस्क: गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत बघरा गांव से रविवार को सैकड़ों महिला पुरुष कांवरिया बम को पूरा गाजा-बाजा के साथ जदयू प्रदेश सचिव सरयु गोप, भंडारीडीह पुर्व मुखिया रीना देवी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार ने आज हरी झंडी दिखाकर एक जत्था को रवाना किया है. जदयू प्रदेश सचिव सरयु गोप ने बताया कि बाबाधाम आस्था विश्वास का केंद्र है हमलोग लगातार तीस वर्षों से सावन माह के पवित्र महीना में सैकड़ो कांवरिया बम के साथ जा रहे हैं पहले संख्या कम रहती थी अब धीरे धीरे संख्या बढ़ गई है हम सब आज बेंगाबाद के बघरा गांव से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों कांवरिया भक्तों के साथ आज पूरा गाजा बाजा के साथ सुल्तानगंज के लिए एक बस रवाना किए हैं. जो सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल यात्रा कर बाबा बैजनाथ धाम तक पैदल यात्रा करेंगे और बाबा भोलेनाथ को जलार्पण करेंगे.
राजेश कुमार ने बताया सावन का पवित्र महीना भगवान भोलेनाथ के लिए बहुत ही खास होता है इसीलिए भक्त जो मन्नते मांगते हैं भगवान भोलेनाथ उसे पूर्ण करते हैं. इस दौरान बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बोल बम के उद्घोष नारा से पूरा गांव गूंज उठा. इस जत्था में बोल बम जाने वालें कांवरिया बम को वकील बालेश्वर चौधरी के द्वारा आर्थिक सहयोग भी किया गया. मौके पर मुख्य रूप से जदयू प्रदेश सचिव सरयु गोप, भंडारीडीह पुर्व मुखिया रीना देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार, मंटु यादव, बबलु यादव, विश्वेश्वर यादव, सोनू यादव, पंकज यादव, मनीष यादव, महेंद्र यादव, मनोज यादव, घनश्याम यादव, टुनटुन यादव, लक्ष्मण यादव, कंचन देवी, शीला देवी बंटी देवी सहित सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष कांवरिया बम मौजूद थे.