भरत मंडल/न्यूज11 भारत
गांडेय/डेस्क: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के रसनजोरी पंचायत अंतर्गत कोलडीह गांव में दहेज हत्या के आरोप में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है. इसी क्रम में रविवार को अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुसैनी के नेतृत्व में पुलिस बल ने गांव पहुंचकर आरोपियों के घर न्यायालय के आदेशानुसार इश्तिहार चिपकाया.
इस दौरान पुलिस ढोल और बैंड-बाजे के साथ गांव में पहुंची, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई. मामला अहिल्यापुर थाना कांड संख्या 19/24 से जुड़ा है, जिसमें कोलडीह गांव निवासी मालती देवी और संतोष राणा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज है.
जानकारी के अनुसार, न्यायालय ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध पहले ही वारंट जारी कर रखा था. इसके बावजूद दोनों ने कोर्ट में समर्पण नहीं किया. ऐसे में पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उनके घरों पर इश्तिहार चिपकाया. अब अगर तय समय सीमा में आरोपी न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं, तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.