Tuesday, Jul 22 2025 | Time 01:42 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में आधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक होते ही खुलने लगे राज, 25 लाख के टर्नओवर वाले भी हैं लाल-पीला कार्डधारी

हजारीबाग में आधार कार्ड से राशन कार्ड के लिंक होते ही खुलने लगे राज, 25 लाख के टर्नओवर वाले भी हैं लाल-पीला कार्डधारी
प्रशांत/न्यूज़11 भारत

हजारीबाग/डेस्क: आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक होने के बाद जिले में चौकाने वाले आंकड़े आए हैं. मकसद गरीबों को सस्ती दर पर अनाज मुहैया कराना है, उस योजना का फायदा अमीर और अपात्र लोग उठा रहे हैं. प्रशासन द्वारा किए गए हालिया जांच में पाया गया है कि जिले में कई ऐसे परिवार, जिनकी सालाना पास चारपहिया वाहन तक हैं, वे आय लाखों में है और जिनके भी गरीबों के लिए बनी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. 25 लाख के टर्नओवर वाले घरों में भी लाल और पीला राशन कार्ड मौजूद है.  इनकी संख्या एक-दो नहीं बल्कि 75 से अधिक है. कई तो होटलों के मालिक भी हैं, किसी के पास गोदाम है तो कोई खनन व्यवसाय से जुड़ा है. इतना ही नहीं, 6 लाख से ऊपर के टर्नओवर वाले 7,000 से अधिक लोग हर महीने सरकारी गेंहू और चावल उठा रहे हैं. प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार, 6,00,000 से अधिक टर्नओवर वाले करीब 7000 लोग उठा रहे हैं राशन. 

 

1,500 लोगों के पास है चारपहिया वाहन, रद होंगे सभी कार्ड

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि 1,500 से अधिक ऐसे लाभार्थी हैं जिनके पास चारपहिया वाहन दर्ज हैं, फिर भी वे बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के तहत मिलने वाले राशन का फायदा ले रहे हैं. जिला आपूर्ति विभाग प्रखंडवार आंकड़ा तैयार कर रहा है.  बात करें 25 लाख से अधिक टर्नओवर वाले लोगों की तो इसकी सबसे अधिक संख्या इचाक में है. आधार लिंक होने के बाद अमन जैसे ही आंकडे खगाले, तो यह देखकर हैरानी हुई कि जो लोग सरकारी योजनाओं के दायरे में रद्द बिल्कुल नहीं आते, वहीं लोग गरीबों के हक पर डाका बल रहे थे. अब इनकी सूची बनाई जा रही है और कार्ड करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. पूरे राज्य में यह अभियान चल रहा है. 14 ऐसे लोग हैं जो पत्थर खनन व्यवसाय से जुड़े हैं. लाखों रुपये कमा रहे, फिर भी गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं. वैसे ही चारपहिया वाहन वाले सबसे अधिक लाल-पीला कार्डचारी चौपारण और बड़‌कागांव में हैं. चौपारण में 159 तो बड़कागांव में इनकी संख्या 153 है. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में जिले  के हर पंचायत और वार्ड में विशेष अभियान चलाकर अपात्र राशन कार्डधारकों की सूची सार्वजनिक की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. इसके साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि वे इस जांच में सहयोग करें और ऐसे लोगों की जानकारी दें जो सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठा रहे हैं. 

 

जिले में 2.47 लाख राशनकार्ड धारी

वर्तमान में जिले में 2.47 लाख राशनकार्डधारी है. इसमें अब तक करीब 80 प्रतिशत लोगों के कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ दिया गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि अमीरों के द्वारा गरीबों की हकमारी की वजह से 1000 से अधिक लोगों के कार्ड रिक्तियां न रहने की वजह से लंबित है. ऐसे में अयोग्य लोगों के नाम राशन कार्ड से हटने के बाद इन लोगों का नाम आसानी से जुड़ सकेगा. 

 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
जरहिया गांव में डायन बिसाही के नाम पर महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, ब्लेड से शरीर काटकर निकाला गया खून
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 7:04 PM

बरही थाना क्षेत्र के जरहिया गांव में डायन बिसाही के अंधविश्वास को लेकर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें गांव के ही कुछ लोगों ने एक विधवा महिला के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे निर्वस्त्र कर डायन बताकर रात्रि भर तंत्र-मंत्र जैसी अमानवीय क्रियाओं को अंजाम दिया. मामले में पीड़िता की शिकायत पर बरही थाना में प्राथमिकी

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड में नामांकन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 5:57 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. चांसलर पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आवेदन समर्पित करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 है. उक्त जानकारी देते हुए शिक्षा शास्त्र विभाग के निदेशक डॉक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी आवेदकों

हजारीबाग के महुदी-मिर्जापुर पहाड़ में तेजी से हो रहा है भूस्खलन
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 5:48 PM

बड़कागांव वन क्षेत्र में पहाड़ों का भूस्खलन होने का मामला अब देखने को मिलने लगा है. यह मामला बड़‌कागांव प्रखंड के कांडतरी स्थित मिर्जापुर जंगल महुदी पहाड़ का है. पहाड़ का तेजी से भूस्खलन हो रहा है. बताया जा रहा है कि पूर्व में पहाड़ के आसपास बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई तथा पिछले एक महीना से निरंतर हो रही. बारिश इस भूस्खलन की

झारखंड में 9 वर्षों से नहीं हुई जेटेट परीक्षा, उम्मीदवारों में है भारी आक्रोश
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 5:41 PM

झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) के लंबे समय से आयोजन न होने को लेकर प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने बरही विधायक मनोज कुमार यादव को मांग पत्र सौंपा और अपनी समस्याएं विस्तार से बताई. विधायक ने शिक्षित अभ्यर्थियों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी मानसून सत्र में यह मुद्दा मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री

हजारीबाग: स्टाम्प वेंडर व बार एसोसिएशन आमने-सामने, पीडब्ल्यूडी भवन तोड़ने को लेकर मचा घमसान
जुलाई 21, 2025 | 21 Jul 2025 | 5:11 PM

बार एसोसिएशन हजारीबाग और स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन के बीच लंबे समय से चले आ रहे भवन विवाद ने रविवार को उग्र रूप ले लिया, जब कथित तौर पर बार एसोसिएशन द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के पुराने भवन को जेसीबी से तोड़ दिया गया. इस भवन पर स्टाम्प वेंडर एसोसिएशन का दावा है कि वे पिछले 70 वर्षों से वहां कार्यरत हैं