झारखंड » गिरिडीहPosted at: जुलाई 19, 2025 यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन यात्री हुऐ घायल एक महिला की हालत गंभीर
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: डुमरी के टेंगराखुर्द के समीप यात्रियों से भरी एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई है. जिसमें ऑटो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र कि है. बताया जाता है कि ऑटो सवार यात्री और पोरदाग से भरखर काली पूजा देखने के लिए जा रहे थे तभी टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें बैठे यात्री टेंपो के नीचे दब गए. जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा. जहां एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घायलों में अनु कुमारी (5) शोभा कुमारी (17) यशोदा देवी (36) गीता देवी (50) सहित अन्य लोग शामिल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.