भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड अंतर्गत चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव अंतर्गत लतकाहीटांड टोला के करीब 20-25 ग्रामीण शनिवार की शाम वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी की अगुवाई में गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने गांडेय बीडीओ निशात अंजुम से मिलकर पीडीएस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चंपापुर पंचायत के नूरी एसएचजी द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली की दुकान में भारी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर वितरण के दौरान प्रति कार्ड 7-8 किलो तक राशन में कटौती करता है. विरोध करने पर कार्ड रद्द करने की धमकी भी देता है.
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि डीलर वजन में भी गड़बड़ी करता है और तराजू में ईंट-पत्थर रखकर राशन का वजन करता है. लतकाहीटांड टोला के लगभग 40 कार्डधारियों को जनवरी माह का राशन आज तक नहीं मिला है, जबकि उनके केवाईसी के नाम पर अंगूठे का निशान ले लिया गया है.
साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से चना-चना दाल का वितरण नहीं किया गया है. इस संबंध में करीब दस दिन पहले गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी एवं गांडेय एमओ नीलेश कुमार को आवेदन सौंपा गया था.
गांडेय एमओ ने बताया कि संबंधित डीलर से पहले स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन डीलर की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद दो स्मरण पत्र भेजे गए, परंतु अब तक जवाब नहीं मिला है. मामले की जानकारी जिला कार्यालय को भेज दी गई है.
वहीं गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने कहा कि जिला से जांच का पत्र प्राप्त हुआ है और जल्द ही मामले की जांच की जाएगी.
शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों में मो. इस्लाम, नासिर अंसारी, बसीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, रबूल अंसारी, रफीक अंसारी, कबीर अंसारी, फारुक अंसारी, अफरोज अंसारी सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
यह भी पढ़ें: बरवाडीह प्रखंड में कल लगेगा "मेगा सशक्तीकरण शिविर", जनप्रतिनिधियों एवं आमजनों की सहभागिता अपेक्षित