Wednesday, Feb 19 2025 | Time 00:12 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


जमशेदपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों के बीच हुए विवाद में चली गोली

जमशेदपुर: युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों के बीच हुए विवाद में चली गोली

प्रभात कुमार/न्यूज़11 भारत 


जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी में विवाद के बाद बदमाशों ने शुभम कुमार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. इधर, सूचना पाकर बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और शुभम को तत्काल एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

 

पुलिस ने शुभम के परिजनों को इसकी जानकारी दी. शुभम बर्मामाइंस के कैलाश नगर में रहता था, हालांकि वह भी पूर्व में कैरेज कॉलोनी में ही रहा करता था. शुभम ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था. घटना स्थल के पास से पुलिस ने शुभम की बाइक भी बरामद की है.  हत्या का आरोप पूर्व अपराधी के बेटे पर बताया जाता है कि पूर्व अपराधी मनोज दास के बेटे साहिल दास ने घटना को अंजाम दिया है. 

 

मनोज दास के कैरेज कॉलोनी स्थित आवास में साहिल अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था. इस दौरान शुभम भी मौजूद था. अचानक किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद साहिल ने हथियार निकालकर शुभम को गोली मार दी. गोली सिर के बीचोबीच लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. 

 


 

बता दें कि मनोज दास पर कई अपराधिक मामले दर्ज है. सितंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में हुए एक सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई है. इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतक शुभम भी मौके पर बैठकर शराब पी रहा था या उसे किसी ने फोन कर बुलाने के बाद उसकी हत्या की है. पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मौके पर कौन कौन मौजूद था. फिलहाल पुलिस हत्या के आरोपी साहिल को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अधिक खबरें
बंशदा चौक में सड़क दुर्घटना होने पर मोटरसाइकिल चालक की मौत, 14 वर्ष के लड़के के ऊपर से  उठ गया पिता का साया
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 7:40 PM

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बांसदा चौक के समीप कार के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत जाड़ापाल गांव निवासी दिव्येंदु गिरि (उम्र 55) की मृत्यु हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर केड़ूकोचा साप्ताहिक हाट सब्जी लाने के लिए जा रहे थे तभी टाटा से खड़गपुर जा रहे मारुति स्विफ्ट गाड़ी (JH 05DN 8966) ने जोरदार टक्कर मार दी.

बहरागोड़ा महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 4:46 AM

बहरागोड़ा महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ मंगलवार को माटीहाना स्थित बीएड परिसर में हुआ. दो दिवसीय इस खेल महोत्सव का उद्घाटन इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच एवं एसोसिएशन सचिव डॉ. हसन इमाम और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार सारंगी ने महाविद्यालय का झंडा फहराकर किया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया.

बाहरागोड़ा के शालदोहा में चार स्पीड ब्रेकर की हाइट होगी कम, पथ निर्माण विभाग द्वारा किया गया निरीक्षण
फरवरी 18, 2025 | 18 Feb 2025 | 4:35 PM

बाहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाथरा पंचायत के शालदोहा गांव के दुर्घटना जोन में इनदिनों ग्रामीणों की मांग पर विभाग द्वारा चार स्पीड ब्रेकर लगाया गया है . जिसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा होने के कारण उक्त दुर्घटना जोन में और ज्यादा दुर्घटना हो रहा है. वहां पर आए दिन मोटरसाइकिल,साइकिल तथा बड़ा गाड़ी दुर्घटना होकर कोई ना कोई घायल होते हैं. बताया गया कि जिस दिन से स्पीड ब्रेकर बना है उस दिन से आज तक दर्जनों लोग उस जगह में दुर्घटना का शिकार हुए है.आये दिन उस जगह में दुर्घटना का शिकार होकर कोई ना कोई घायल हो जाते हैं. कई लोग अभी तक बुरी तरह से घायल होने के बाद उनको बेहतर चिकित्सा के लिए बारीपदा नहीं तो झाड़ग्राम रेफर करना पड़ता है.

बाहरागोड़ा में जंगली हाथी ने मचाया तांडव, तीन घर को तोड़ा, वन विभाग ने किया मुआयना
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 2:49 PM

बाहरागोड़ा क्षेत्र के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकोड़ा व पाथरा गांव में रविवार देर रात एक जंगली हाथी ने बनाया कई घरों को निशाना. मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब एक बजे जंगली हाथी द्वारा सोनाकोड़ा गांव के ग्राम प्रधान काली नायक मुर्मू तथा भावेश नायक के घरों को तोड़ के दरवाजा व खिड़की को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

धानघोरी प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी होने से एक कमरा में तीन कक्षाएं होती है संचालित
फरवरी 17, 2025 | 17 Feb 2025 | 2:19 PM

बाहरागोड़ा अंतर्गत मानुषमुड़िया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धानघोरी में कमरा की कमी के कारण एक कमरा में तीन कक्षाएं चलानी पढ़ती हैं. इस स्कूल में कुल 111 बच्चे हैं.दो कमरों में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. जगह कम होने के कारण एक-एक कमरे में 3-3 कक्षा के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाई कराने को शिक्षक विवश हैं.