रोहन निषाद/न्यूज़11 भारत
चाईबासा/डेस्क: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा द्वारा आयोजित भव्य अधिष्ठापन समारोह में नव-निर्वाचित अध्यक्ष विनय लोधा एवं सचिव केशव दोदराजका ने अपने पद की शपथ ग्रहण की. यह समारोह सामाजिक सौहार्द एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आर. भारत, TMH अस्पताल की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. विजया भारत, रोटेरियन देवेंद्र जेना तथा रोटरी क्लब चाईबासा के अध्यक्ष विकास दोदराजका उपस्थित रहे.
इस विशेष अवसर पर चाईबासा की अन्य प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई. जायंट्स क्लब के अध्यक्ष दीपक शर्मा, इनर व्हील क्लब की शालिनी सर्राफ, तथा मारवाड़ी महिला समिति चाईबासा की अध्यक्षा चंचल सर्राफ समारोह में विशेष रूप से शामिल हुई. इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब के गणमान्य सदस्य एवं अन्य संस्थाओं के अध्यक्ष व सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
शपथ ग्रहण के उपरांत अपने संबोधन में अध्यक्ष विनय लोधा ने समाज सेवा को प्राथमिक कर्तव्य बताते हुए कहा कि वे तन, मन और धन से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे एवं क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर क्लब के सक्रिय सदस्यों में अक्षय गुप्ता, अभिषेक कुमार, अमित पोद्दार, हर्षित मुंधरा, अमन गुप्ता, सुमित अग्रवाल, विशाल गुप्ता, रवि अग्रवाल, सौरव मुंधरा, आकाश अग्रवाल, कपिल गोयल, प्रशांत गुप्ता, विवेक शर्मा, नीलाशिष, देवल खीरवाल, विष्णु भूत, सौरव गुप्ता एवं पलक चावला विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान क्लब में चार नए सदस्यों सुमित रक्षित, सौरव राम, कन्हैया पाण्डेय और सौरव भगत का स्वागत कर उन्हें सदस्यता प्रदान की गई. समारोह के अंत में सभी अतिथियों के सम्मान में रात्रिभोज (डिनर) का आयोजन किया गया, जिसके साथ यह प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.