झारखंड » रामगढ़Posted at: जुलाई 08, 2025 पतरातू क्षेत्र में अधिकारियों ने शराब दुकान किया सील
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू के न्यू मार्केट स्थित एक अंग्रेजी दूसरा देसी व मेन रोड स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकानों को मंगलवार को डीएसई रामगढ़ संजीत कुमार के नेतृत्व में सील कर दिया गया. सील करने के पूर्व दुकान का शराब का स्टॉक व पंजियों का सत्यापन किया गया. बताया गया कि झारखंड सरकार के द्वारा शराब बिक्री की प्रक्रिया में बदलाव कि जाएगी. मौके पर आबकारी विभाग के मनीष देव, अनुज कुमार मौजूद थे.