राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला का शुभारंभ अतिथियों के द्बारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. जिसमें मुख्य रूप से कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई.
इस कार्यशाला के माध्यम से किसानों को प्रेरित करते हुए बीडीओ मनोहरपुर श्री शक्ति कुंज के द्वारा उन्नत किस्म का चयन और तकनीक का प्रयोग के लिए सभी किसान, बीएओ, बीटीएम, एटीएम का सहयोग लेकर नवीनतम तकनीकी पर आधारित तकनीकी का प्रयोग कर अपनी आय दोगुना बढ़ा सकते है एवं कृषि विभाग, आत्मा की ओर से आयोजित कृषि उन्नति योजना, प्रचार प्रसार कार्यक्रम गोष्ठी, प्रशिक्षण, परिभ्रमण किसान वैज्ञानिक अंतर्मिलन, डिमॉन्सट्रेशन आधारित खेती आदि का लाभ अवश्य लें.
बीएओ के द्वारा आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए केसीसी का लाभ और अधिक क्षेत्र में खेती का विस्तार के लिए प्रेरित किया.आत्मा के बीटीएम, एटीएम के द्वारा किसानों को आश्वस्त किया गया की कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का धरातल पर उतारने के लिए गांवों स्तर के किसान मित्र के साथ नवीनतम आधारित विषय पर गोष्ठी के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे और साथ ही मृदा परीक्षण अवश्य कराएं, इसके लिए भी किसानों को जागरूक करवाएंगे.सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि द्वारा चल रही फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें, इसके लिए सभी प्रज्ञा केन्द्र में पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है.
इस कार्यशाला के दौरान खरीफ मौसम की फसलों विशेषकर धान,मक्का, दलहन, तेलहन, उन्नत किस्म का बीज चयन और उन्नत तकनीक का प्रयोग, बीज उपचार,सिंचाई प्रबंधन, उर्वरक प्रबंधन, एकीकृत कृषि प्रणाली,जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.इस अवसर पर जिप सदस्य जयप्रकाश महतो, उप प्रमुख दीपक एक्का, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बसंत लागुरी,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार,सहायक तकनीकी प्रबंधक, पंचायतों के मुखिया गण, किसान मित्र और किसान बंधु मौजूद थे.