अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
तमाड़/डेस्क: सोमवार को अंचल कार्यालय में समरेश प्रसाद भंडारी ने तमाड़ के नए अंचल अधिकारी (सीओ) का पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर तमाड़ प्रमुख अजय सिंह मुंडा, पूर्व सीओ हंस हेमरम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी, अंचल निरीक्षक बचुवा उरांव, नजीर डेबिड कुमार, कर्मचारी संदीप उरांव सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के दौरान नए सीओ का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया. प्रमुख अजय सिंह मुंडा ने पूर्व सीओ हंस हेमरम के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि नए सीओ समरेश प्रसाद भंडारी के कार्यकाल से प्रखंडवासियों को नई उम्मीदें हैं.
उन्होंने आग्रह किया कि सीओ तमाड़ अंचल में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति, पंजी-2 सुधार कार्य तथा प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दें, ताकि आम लोगों को सीधा लाभ मिल सके
यह भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद मैदान बोकारो थर्मल में हुआ ओपन जिम स्थल का भूमिपूजन