राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: स्वामी विवेकानंद ग्राउंड बोकारो थर्मल में सोमवार को ओपन जिम स्थल का भूमि पूजन वरीय महाप्रबंधक कार्यालय अधीक्षक सूरज कुमार तिवारी ने किया. जिसमें बोकारो क्लब के सचिव विनय कुमार सहित डीवीसी के अन्य अधिकारी शामिल थे. कार्यालय अधीक्षक सूरज कुमार तिवारी ने कहे कि लगभग पांच लाख रुपए लगत से बनने वाले ओपन जिम का निर्माण होने से बोकारो थर्मल क्षेत्र के लोगों को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए एक अच्छा स्थान मिलेगा.
उन्होंने कहा कि ओपन जिम स्थल का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा भी होगी. इससे लोग अपने जीवन को स्वस्थ और सक्रिय बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें: कोनबीर नीचे चौक दुर्गा पूजा कमेटी का गठन, सर्वसम्मति से शकला पांडेय बनाये गये अध्यक्ष