नीरज कुमार साहू/न्यूज 11 भारत
बसिया/डेस्क: बसिया प्रखंड के कोनबीर नीचे चौक दुर्गा पूजा कमेटी का गठन सोमवार को की गई. बैठक कोनबीर नीचे चौक सामुदायिक भवन में संपन्न हुई. जिसमे कमेटी के सभी सदस्य ने सर्व समिति से पूजा कमेटी का अध्यक्ष शकला पाण्डेय ,सचिव ओम प्रकाश साहू और उपाध्यक्ष पवन पाणिग्रही, भोला चौधरी एवं कोषाध्यक्ष महावीर हजाम, एवं उपसचिव जगदीश साहू और प्रदीप साहू वहीं युवा कमेटी का अध्यक्ष आनंद साहू, सचिव विवेक हजाम एवं उपाध्यक्ष अनुराग सोनी, कुलवंत साहू, और अमित साहू को बनाया गया. बैठक के दौरान दुर्गा पूजा के संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं में चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक अरुण मिश्रा, जयराम ओहदार, फिरंगी साहू, मुन्ना चौधरी, मृत्युंजय नाग, किशन साहू, माधव साहू, श्रवण साहू, आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: अबुआ आवास योजना में भ्रष्टाचार! पैसा न देने पर लाभुक को मृत घोषित कर खाता बंद कराया गया! मुखिया पर लगा गम्भीर आरोप