झारखंडPosted at: अगस्त 25, 2025 बोलबा वनक्षेत्र में वन विभाग ने हाथी प्रभावित लोगों के बीच किया 14,91,840 रुपए के मुआवजे का वितरण
आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: वन विभाग द्वारा सोमवार को बोलबा वन क्षेत्र में हाथी प्रभावित लोगों के बीच 1491840 रुपए का मुआवजा वितरण किया गया. रेंजर शंभू शरण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलबा वन क्षेत्र में जंगली हाथियों ने ननकू नायक नामक व्यक्ति को मार डाला था. आज इनके आश्रित को सरकार के प्रावधान के अनुसार 04 लाख रुपए का डीडी मुआवजा के तौर पर दिया गया. इसके अलावा हाथी प्रभावित 102 ग्रामीणों के बीच उनके फसल और घर की क्षति के लिए 1091840 रुपए का डीडी मुआवजा के तौर पर दिया गया.
यह भी पढ़ें: बीज घोटाला मामले में ACB कोर्ट में सुनवाई, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने डिस्चार्ज पिटीशन पर बहस के लिए मांगा और समय