Thursday, Jul 31 2025 | Time 03:50 Hrs(IST)
देश-विदेश


'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाकर फ्लाइट में मचाया हड़कंप, भारतीय यात्री ने दी बम से उड़ाने की धमकी

'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाकर फ्लाइट में मचाया हड़कंप, भारतीय यात्री ने दी बम से उड़ाने की धमकी
न्यूज़11 भारत 
रांची/डेस्क: ब्रिटेन में रविवार को एक बड़ी विमानन सुरक्षा घटना सामने आई जब easyJet की एक फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एक भारतीय यात्री ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी देकर अफरा-तफरी मचा दी. आरोपी ने "अल्लाहु अकबर" के नारे लगाते हुए यात्रियों और क्रू मेंबर्स को दहशत में डाल दिया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
 
टॉयलेट से निकलकर करने लगा चिल्लाहट
घटना रविवार सुबह की है. फ्लाइट लुटन से ग्लास्गो जा रही थी और सुबह 7 बजे रवाना हुई थी. बीच रास्ते में 41 वर्षीय अभय देवदास नायक, जो ब्रिटेन के लुटन में रहता है, टॉयलेट से निकलकर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. उसने कहा, "मैं फ्लाइट में बम लगाऊंगा! अमेरिका को मौत! ट्रंप को मौत! अल्लाहु अकबर!" उसकी हरकतों से पूरा विमान दहल गया. वह महिला क्रू मेंबर्स को धक्का दे रहा था और आक्रामक व्यवहार कर रहा था.
 
यात्रियों ने मिलकर दबोचा आरोपी को
फ्लाइट की पंक्ति 21 में बैठे एक सजग यात्री ने स्थिति को समझते हुए नायक को तुरंत पकड़ लिया और नीचे गिराकर काबू में कर लिया. दो अन्य यात्रियों ने भी मदद की और उसे शांत करने में योगदान दिया. उसकी जेब और बैग की तलाशी ली गई, जिसमें कोई बम नहीं मिला, लेकिन उसके पास एक शरणार्थी पहचान पत्र था। पूछताछ में उसने बताया कि वह "ट्रंप को संदेश देना चाहता था."
 
आपात लैंडिंग और गिरफ्तारी
घटना के बाद फ्लाइट को ग्लास्गो एयरपोर्ट के एक अलग, सुरक्षित हिस्से में उतारा गया. वहां पहले से फायर ब्रिगेड और पुलिस मौजूद थी. आरोपी को हथकड़ी पहनाकर विमान से बाहर निकाला गया और मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
 
कोर्ट में पेश
अभय नायक को सोमवार को पैस्ले शेरिफ कोर्ट में पेश किया गया. उसके खिलाफ विमान की सुरक्षा को खतरे में डालने और हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मामला स्कॉटलैंड की सोलम्न प्रक्रिया के तहत चलाया जा रहा है, जो बेहद गंभीर मामलों में लागू होती है. हालांकि नायक ने अदालत में कोई दोष स्वीकार नहीं किया, और उसे हिरासत में भेज दिया गया है. अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी.
 
एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया
easyJet एयरलाइन ने बयान में कहा, "हमारे क्रू को ऐसी परिस्थितियों में तुरंत निर्णय लेने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. हम किसी भी स्थिति में सुरक्षा से समझौता नहीं करते."
 

 

अधिक खबरें
कामचटका से ज्यादा शक्तिशाली भूकम्प दुनिया में आ चुके हैं, एक ने तो भारत में भी मचायी थी भारी तबाही
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 2:56 PM

रूस के कामचटका में आज 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकम्प जिसने रूस, जापान से लेकर अमेरिका तक को अलर्ट जारी करने को मजबूर कर दिया. रूस में आये इस भूकम्प के नुकसान का जायजा अभी बाकी है, मगर क्या आपको पता है कि अब तक ज्ञात शक्तिशाली भूकम्पों में रूस का यह ताजा भूकम्प छठे स्थान पर है. यानी इससे भी शक्तिशाली

'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाकर फ्लाइट में मचाया हड़कंप, भारतीय यात्री ने दी बम से उड़ाने की धमकी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 9:11 AM

ब्रिटेन में रविवार को एक बड़ी विमानन सुरक्षा घटना सामने आई जब easyJet की एक फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एक भारतीय यात्री ने विमान को बम से उड़ाने की धमकी देकर अफरा-तफरी मचा दी.

7 लोग एक स्कूटी, कोई आगे, कोई पीछे, कोई दाएं तो कोई बाएं लटका, पुलिस ने ठोका ₹21,500 का चालान!
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 11:09 AM

सोमवार को ओडिशा के संबलपुर जिले को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जिसने ट्रैफिक सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं. थोड़े से लाइक्स और व्यूज के लिए धनुपाली थाना क्षेत्र में एक स्कूटी पर 7 लोग सवार पाए गए

रूस में भूकंप के तेज झटके, 8.8 तीव्रता से हिली धरती; जापान से अमेरिका तक सुनामी की चेतावनी जारी
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 9:33 AM

आज बुधवार को रूस के कामचटका इलाके में 8.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसने प्रशांत क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी. रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

Lassi War: मथुरा में लस्सी को लेकर हुई झड़प, जमकर चले लात घुसे और पत्थर
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 2:43 AM

वर्ल्ड वॉर तो सुना होगा आपने लेकिन क्या आपने लस्सी वॉर सुना हैं, अगर नहीं सना तो सुन लीजिए और देख भी लीजिए की कैसा होता है लस्सी वॉर. उत्तरप्रदेश के मथुरा में लस्सी बेचने को लेकर मारपीट हो गई जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा हैं