Friday, Aug 29 2025 | Time 01:38 Hrs(IST)
देश-विदेश


Free Tablet Yojana: क्या है फ्री टैबलेट योजना का सच? सरकार ने बताई हकीकत

Free Tablet Yojana: क्या है फ्री टैबलेट योजना का सच? सरकार ने बताई हकीकत

न्यूज11 भारत 

रांची/डेस्क: भारत सरकार आए दिन कई तरह की योजनाएं (Sarkari Yojana) चलाती रहती है. लेकिन कई बार भारत सरकार के नाम असामाजिक तत्व लोगों को गुमराह करने के लिए फर्जी सरकारी योजनाएं (Government Schemes) चलाने लगते हैं. जिसके झांसे में आकर लोग अपने पैसा गंवा देते है. बता दें कि लोगों को गुमराह करने के लिए इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए  फ्री टैबलेट योजना (Free Tablet Scheme) चलाई जा रही है. जिसको लेकर अब केंद्र सरकार ने सफाई जारी की है. भारत सरकार ने साफ किया है कि सरकार की ओर से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है.

 

सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

बता दें कि शनिवार को पीआईबी (PIB) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर जानकारी दी गई है कि सरकार की ओर से  फ्री टैबलेट योजना नाम से कोई स्कीम नहीं चलाई जा रही है. पीआईबी (PIB) ने लिखा है 'कहीं आप भी तो भारत सरकार के नाम पर चलने वाली ‘फ्री टैबलेट योजना’ ( (Free Tablet Scheme) से गुमराह नहीं हो रहे हैं? यह योजना फर्जी (Bogus scheme) है. ऐसी किसी मुफ्त योजना के झांसें में न आएं. भारत सरकार (Indian government) से जुड़ी योजनाओं की प्रामाणिक जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों (Central Government official sources पर ही भरोसा करें!'


 

Free Tablet Scheme का किया जा रहा था प्रचार

बता दें कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर फ्री टैबलेट स्कीम का बहुत प्रचार किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए सरकार को यह सफाई जारी करनी पड़ी. 

 

कई राज्यों में बांटे गए हैं टैबलेट 

लेकिन बता दें, भारत के कई राज्यों ने छात्रों को फ्री टैबलेट बांटे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य भी शामिल हैं. लेकिन केंद्र सरकार ने पोस्ट के माध्यम से ये साफ किया है कि फ़िलहाल उनकी तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. 

 



 

 

अधिक खबरें
'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में 52 फीसदी लोग एनडीए की सरकार से संतुष्ट, ये है बड़ी उपलब्धि व विफलता..
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:06 PM

इंडिया टूडे ने सी वोटर के साथ मिलकर 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे किया है. इसमें लोगों से पूछा गया कि वर्तमान की केंद्र सरकार की क्या क्या उपलब्धि रही है. इस सर्वे में 17 फीसदी लोगों ने राममंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का नाम लिया, वहीं 27 फीसदी लोग बेरोजगारी को एनडीए सरकार की बड़ी विफलता भी मानते हैं.

चीन में जिनपिंग ही नहीं, पुतिन से भी होगी पीएम मोदी की मुलाकात! क्या होगा जब आपस में मिल जायेंगे 'तीन यार'!
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 3:04 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार से जापान यात्रा शुरू हो रही है. 28-29 अगस्त की दो दिवसीय जापान यात्रा के बाद पीएम मोदी की दो दिवसीय चीन यात्रा शुरू होने वाली है. पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और चीन के बीच पनपते नये रिश्तों के

ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, लिफ्ट में मिली डिलीवरी बॉय से नजर और 5 महीने बाद कर ली शादी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 1:45 PM

आजकल की दुनिया में सच्ची प्रेम कहानियों पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन चीन के एक जोड़े की कहानी ने यह साबित कर दिया है कि प्यार कहीं भी और किसी से भी हो सकता हैं. यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है, जहां एक फूड डिलीवरी बॉय को देखते ही एक नर्सरी टीचर से प्यार हो गया और पांच महीने बाद ही उन्होंने शादी कर ली.

अब चार धाम यात्रा करना होगा और भी आसान! हरिद्वार तक किया जाएगा गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 11:27 AM

उत्तर प्रदेश की एक बड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना, गंगा एक्सप्रेस-वे का अब विस्तार किया जाएगा. पहले यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा बन रहा था, लेकिन अब इसे हरिद्वार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं. इस विस्तार में 110 से 150 किलोमीटर का नया 6-लेन हाईवे शामिल होगा. इसका सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही हैं.

7 सितंबर को भारत में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, सूतक से पहले करें तुलसी की ये खास तैयारी
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 7:43 AM

भारत में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण रविवार यानी 7 सितंबर को लगने जा रहा हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, यह ग्रहण रत 9 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा. इस दिन पूर्णिमा तिथि का श्राद्ध भी है, ऐसे में धार्मिक दृष्टि से यह दिन और भी खास माना जा रहा हैं.