अमित दत्ता /न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर गुरुवार को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) द्वारा बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज और सिम्बोसिस पब्लिक स्कूल में संपर्क एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को तटरक्षक बल में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और उन्हें रोजगार के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के अवसरों की जानकारी देना था.
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज निदेशक अली अराफत द्वारा बल के अधिकारियों का स्वागत करते हुए हुई. उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है.
कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट नलिन भार्गव ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को तटरक्षक बल की कार्यप्रणाली, जिम्मेदारियां और भर्ती प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा, "भारतीय तटरक्षक बल युवाओं को एक सुरक्षित करियर के साथ-साथ राष्ट्र सेवा का गौरवपूर्ण अवसर भी देता है."
इस दौरान छात्रों ने भी बल की टीम से कई सवाल पूछे, जिनका उत्तर पाकर वे उत्साहित नजर आए. विद्यार्थियों ने तटरक्षक बल में सेवा देने की इच्छा भी व्यक्त की.
कार्यक्रम में एस.डी. सिंह ने विद्यार्थियों को समुद्री सीमाओं की रक्षा के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित किया.
भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष विनय महतो धीरज ने कहा कि यह पहला मौका है जब रांची क्षेत्र में रक्षा मंत्रालय की ओर से इस तरह का भर्ती एवं संवाद कार्यक्रम हो रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को इसके लिए धन्यवाद देते हुए इसे ग्रामीण युवाओं के लिए महत्वपूर्ण पहल बताया.
कार्यक्रम के अंत में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें डिप्टी कमांडेंट स्वयं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन मयंक मिश्रा ने किया.
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक दास, खगेश महतो, मेघनाथ महतो, श्वेता सिंह, सबिता जायसवाल, सोम रक्षित, दीपांधिता दीक्षित, सुभाष समेत विद्यालय की प्राचार्या तराना बेगम और सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पलामू में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर नकेल कसने की तैयारी