संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: बढ़ती आपराधिक घटना और मृतक आनंद यादव के सिर बरामदगी नहीं होने से नाराज भाकपा माले ने शुक्रवार को गावां हाट मैदान में एक दिवसीय धरना दिया. इसके बाद गावां बाजार में आक्रोश मार्च निकाला गया. प्रदर्शन में धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य पवन कुमार चौधरी ने की. संचालन माले नेता रंजीत राम ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत में आनंद यादव को श्रद्धांजलि दी गई. एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. माले नेताओं ने पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के नाम चार सूत्री मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी गावां को सौंपा.
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि आनंद यादव की हत्या मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है. धनवार विधानसभा क्षेत्र में हत्या और अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. विधायक और सांसद चुप हैं. माले ने मांग की कि आनंद यादव का शव जल्द बरामद किया जाए. घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो. यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जनता अपराधियों और प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि इलाके में शांति लंबे संघर्ष और कई साथियों की शहादत के बाद आई है. अब किसी भी हालत में अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यदि मामले का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो माले पूरे जिले में चक्का जाम करेगी. इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
प्रदर्शन में माले नेता नागेश्वर यादव, प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, तिसरी प्रखंड सचिव मुन्ना राणा, पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव, अभिमन्यु यादव, मुस्लिम अंसारी, संजय दास, सुखदेव यादव, भूषण यादव, दिलीप कुमार, सिकंदर कुमार समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: आसमानी कहर! वज्रपात की चपेट में आने से एक ग्रामीण और दो बकरियों की मौके पर मौत