झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 आसमानी कहर! वज्रपात की चपेट में आने से एक ग्रामीण और दो बकरियों की मौके पर मौत
पंकज कुमार/ न्यूज़11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव में शुक्रवार को 4 बजे आसमानी बिजली के चपेट में आकर नाथपुर निवासी 67 वर्षीय भईया राम उरांव की मौत हो गई साथ में दो बकरी भी मर गई. परिजनों ने बताया कि भैया राम खेत में मवेशी चरा था और आसमानी बिजली के साथ बारिश होने लगा तो भैया राम अपना मवेशी लेकर घर जाने लगा लेकिन घर जाते वक्त रास्ते में वह बिजली के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ में उसके कुछ मवेशी का भी ठनका के चपेट में आने से मौत हो गई .वहीं इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में कुएं से रेस्क्यू कर बाहर निकाली गयी लोमड़ी, छोड़ा जंगल में