झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित के नेतृत्व में कुएं से रेस्क्यू कर बाहर निकाली गयी लोमड़ी, छोड़ा जंगल में

मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: वन विभाग कि टीम ने कुआं से जंगली जानवर को रेस्क्यू किया है जिसे सुरक्षित हतवा जंगल में छोड़ दिया है. पूरा मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पुररी गांव का है. खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के प्रभारी वनपाल रोहित कुमार पंडित ने बताया कि अहले सुबह वन बचाव जन जागृति समिति के सदस्यों द्वारा सूचना मिली कि भलकुदर पंचायत के पुररी गांव के एक कुंवा में एक लोमड़ी गिर गया है. सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा एक टीम गठित किया गया जिसमें वनरक्षी दीपक दास, रमेश टुडु व जन जागृति समिति के सदस्यों व ग्रामीणों को शामिल किया गया और इन सभी के सहयोग से रेस्क्यू किया गया तथा कुआं से लोमड़ी को सुरक्षित बाहर निकाला गया और पुनः बेंगाबाद के हतवा जंगल में छोड़ दिया गया है. इस तरह से वन विभाग की यह पहल जंगली जानवरों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. वन बचाव जन जागृति समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के सहयोग से यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हुआ.