न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज (5 जून) से टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men's T20 World Cup) में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम अपना पहला मैच आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ खेलने वाली है. न्यूयॉर्क (New York) के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में ये मैच खेला जाएगा.मैच का लाइव प्रसारण रात 8 बजे से किया जायेगा. भारतीय टीम की प्लेइंग 11 पर सभी की नजरें रहने वाली है.
कहां कर सकते मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग
भारतीय फैंस टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. हॉटस्टार पर आप हिंदी और अंग्रेजी समेत कई भाषाओं में लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. टीवी पर आप इसके टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.