Tuesday, May 6 2025 | Time 01:52 Hrs(IST)
झारखंड


इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर पहले अपना चेहरा तय करे, तब जनता को गुमराह करने उतरे: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

इंडिया गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर पहले अपना चेहरा तय करे, तब जनता को गुमराह करने उतरे: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो

मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत


जमशेदपुर/डेस्क: आजसू पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड के डिमना लेक में लोकसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में बोलते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि इंडिया महागठबंधन के नेताओं में मारामारी है. गठबंधन के नेता राष्ट्रीय स्तर पर अपना चेहरा नहीं तय कर पा रहे है. उन्होंने कहा कि उलगुलान रैली से पहले इंडिया महागठबंधन को अपना एक राष्ट्रीय चेहरा तय करना चाहिए, तब जनता को गुमराह करने उतरे. सुदेश महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में कोई विकल्प नहीं है. इसीलिए इंडिया महागठबंधन अपना कोई राष्ट्रीय चेहरा नहीं तय कर पा रहा है. 

 

चार लाख से अधिक मतों से होगी भाजपा की जीत 

सुदेश महतो ने कहा कि इस बार भाजपा 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा सीट पर इस बार भाजपा प्रत्याशी सांसद विधुत वरण महतो चार लाख से अधिक मतों से विजय हासिल करेंगे. जनता उन्हें तीसरी बार लोकसभा में भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. सुदेश महतो ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार सांसद विधुत वरण महतो की योग्यता के सामने इंडिया गठबंधन को कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. इसीलिए, अब तक झामुमो ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से किसी भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. झारखंड की झामुमो सरकार पर निशाना साधते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बोले कि इस सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं. लेकिन, सरकार अब तक अपनी स्थानीय और नियोजन नीति नहीं बना पाई है. 

 

आजसू के सहयोग से तीसरी बार पहुंचेंगे लोकसभा 

भाजपा के उम्मीदवार सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि आजसू पार्टी भाजपा की सहयोगी पार्टी रही है. उन्होंने कहा कि आजसू के सहयोग से दो बार लोकसभा चुनाव में जीत कर वह संसद पहुंचे हैं. अब तीसरी बार आजसू पार्टी के सहयोग से वह जीत कर लोकसभा में पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के चलते उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है.

 


 

राममय हो गया है देश 

झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री आजसू नेता रामचंद्र सहिस ने कहा कि देश राममय हो गया है. अब इसे मोदी मय बनाना है. उन्होंने अपील की कि सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव की तैयारी में जोर-शोर से जुट जाएं और सांसद विधुत वरण महतो को इस बार भी जिताकर लोकसभा भेजें. इस सम्मेलन में कई नेताओं ने आजसू का दामन भी थामा.

 
अधिक खबरें
चास (मु) अंचल निरीक्षक  राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:43 PM

चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.

लक्की किड्ज़ ए डॉन बॉस्को स्कूल पतरातू में अभिभावक सह शिक्षक समिति का गठन
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:33 PM

लक्की एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पतरातू स्थित लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल में अभिभावक, शिक्षक और प्रबंधक के बीच ताल- मय और शिक्षा शुल्क नियंत्रण हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया है. उपायुक्त का कार्यालय रामगढ़ के पत्रांक 471 दिनांक 07/04/2025 के आलोक में आज 05/05/2025 को अभिभावको एवं शिक्षक शिक्षित की एक गठन लक्की किड्ज ए डॉन बॉस्को स्कूल के प्रांगण में प्रबंधक गौतम कुमार साहु की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विद्यालय स्तर पर शुल्क समिति का गठन निम्न प्रकार किया गया.

बसिया पुलिस ने हत्या के आरोप मे फरार आरोपी के घर में चिपकाया इश्तेहार
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:21 PM

बसिया पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या46/24 संख्या धारा 302/34 में फरार आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया. ढोल नगाड़े को बजाते हुए बसिया पुलिस की टीम फरार आरोपी जगतपाल तिग्गा उम्र 21 वर्ष पिता तैरस तिग्गा गांव खिदवा टोली थाना सिसई जिला गुमला के घर पर उनके पिता तैरस तिग्गा, भाभी रेशम डूंगडूंग, और ग्रामीण नवीन टोप्पो के समक्ष माननीय न्यायालय के निर्गत इस्तेहार को आरोपी के घर में चिपकाया गया.

सिसई प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय में विधायक ने किए समीक्षा बैठक, कार्य प्रणाली से हुए असंतुष्ट
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:09 PM

सिसई प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक जिगा सुसारन होरो ने सभी विभागों के समीक्षा बैठक किया. तथा कार्यों की धीमी गति को देखते हुए, विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाए. साथ ही ग्रामीणों की शिकायत पर, ऑनलाइन दाखिल खारिज सुधार को लेकर अवैध उगाही पर अंचलाधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा,कि जनता से रिश्वत लेना और जनता का शोषण करना बंद करें.

सड़क परियोजनाएं विकास के लिए है महत्वपूर्ण, इनका समय पर क्रियान्वयन सरकार की है प्राथमिकता: डीसी सिमडेगा
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 8:03 PM

उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला भू-अर्जन कार्यालय की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, हल्का कर्मचारी सहित संबंधित विभाग पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.