सड़क निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण सम्बंधित कार्यों की समीक्षा कर डीसी ने दिए कई निर्देश
न्यूज़ 11भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज जिला भू-अर्जन कार्यालय की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, हल्का कर्मचारी सहित संबंधित विभाग पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान जिले में विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत चल रही सड़क चौड़ीकरण योजनाओं की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने प्रत्येक परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और भूमि अधिग्रहण की स्थिति, मुआवजा वितरण, लंबित मामलों एवं अद्यतन स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान कोलेबिरा -बानो- मनोहरपुर सड़क चौड़ीकरण, कोचेडेगा-रामरेखा, बीरू -तामडा़-रामरेखा, ठेठईटांगर -बोलबा -केरसेई-किनकेल, खुंटीटोली- तामड़ा- पालकोट सहित अन्य सड़क चौड़ीकरण की समीक्षा किया गया. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लंबित है, वहां त्वरित गति से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि भूमि अधिग्रहण से संबंधित सभी दस्तावेजी प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि परियोजनाओं में किसी प्रकार की देरी न हो.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित लोगों को नियमानुसार मुआवजा राशि शीघ्र भुगतान किया जाए और किसी भी प्रकार की शिकायत या असंतोष की स्थिति उत्पन्न न हो. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले में चल रही सड़क परियोजनाएं विकास की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनका समय पर क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में तेजी लाने का आह्वान किया.