न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में आज सुबह एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संस्थान के निदेशक, प्रो. (डॉ.) राजकुमार ने राजेंद्र पार्क परिसर में ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद डॉ. राजकुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और उपस्थित सभी अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों तथा छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. अपने संबोधन में उन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि यह दिन हमें उन महान व्यक्तियों के त्याग और संघर्ष को याद करने का अवसर देता हैं.
डॉ. राजकुमार ने सभी से देश की एकता, अखंडता और विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया.
यह भी पढ़े: स्वतंत्रता दिवस 2025 समारोह के अवसर पर झारखंड पुलिस महानिदेशक का संबोधन, वीर सेनानियों को दी श्रद्धांजलि