झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 15, 2025 रांची में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भवन पर झंडोत्तोलन, देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भवन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धूमधाम से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसे सलामी दी. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे. इस मौके पर के. रवि ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह दिन हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को याद दिलाता है. उन्होंने सभी से देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया. भवन परिसर देशभक्ति गीतों से गूंज उठा और कर्मचारियों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. कार्यक्रम का समापन मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ.