झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 15, 2025 रांची के मोरहाबादी मैदान में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने किया ध्वजारोहण
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं. इस मौके पर झारखंड की राजधानी रांची में भी उत्साह और उल्लास का माहौल हैं. मोरहाबादी मैदान में आयोजित मुख्य राजकीय समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण से पहले राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया. विभिन्न टुकड़ियों ने शानदार मार्चपास्ट किया,जिसमें झारखंड सशस्त्र पुलिस,सीआरपीएफ,आईआरबी,जिला पुलिस और होमगार्ड के जवान शामिल थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने राज्य की जनता को संबोधित किया और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है ताकि समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया हैं.