अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूरे बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में हर्षोल्लास और देशभक्ति के जोश के साथ कार्यक्रम मनाया गया. मुख्य आयोजन भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा स्थल पर हुआ, जहां प्रातः सर्वप्रथम तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि यह हमें अपने शहीदों के बलिदान को याद करने और देश की सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है.”
इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी आवास में डीएसपी ओम प्रकाश,बार एसोसिएशन बुंडू में सेक्रेटरी शिवशंकर महतो, थाना परिसर में थानेदार सह इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा, महिला थाना में खुशी वर्मा,अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. दिलीप पासवान, नगर पंचायत कार्यालय में नगर प्रशासक शुभम पोद्दार, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राजकुमार बिनझियां ने ध्वजारोहण किया.
शैक्षणिक संस्थानों में भी तिरंगे के रंग का उत्साह दिखा. अमानत अली इंटर कॉलेज में जैक सदस्य एवं प्रिंसिपल अली अल अराफात, बिरसा चिल्ड्रन एकेडमी में प्रबंध निदेशक भुवनेश्वर प्रमाणिक, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल बुंडू में प्रिंसिपल सुभाष कुमार पाटनी, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बुंडू में प्रिंसिपल तराना बेगम, पांच परगना उच्च विद्यालय बुंडू में प्रिंसिपल अजय कुमार सिंह, कस्तूरबा विद्यालय में प्रिंसिपल भूमिका कुमारी, और महात्मा गांधी डीएवी में प्रिंसिपल आकाश सिंन्हा ने ध्वज फहराया.
अनुमंडल प्रशासन की ओर से अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय प्रांगण में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति दी. पूरे क्षेत्र में तिरंगे की शान और देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा.