न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के जाने-माने व्यवसायी कमल सिंघानिया के दो ठिकानों पर सोमवार को आयकर विभाग ने छापा मारकर व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया. आयकर अधिकारियों की टीम कांके रोड व ओरमांझी स्थित उनके प्रतिष्ठान और आवास पहुंची और देर रात तक तलाशी एवं जांच में जुटी रही.
आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया
सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई की निगरानी आयकर विभाग की चेन्नई टीम कर रही है, जो एक चल रहे मामले की गहन जांच के तहत कमल सिंघानिया तक पहुंची है. कमल सिंघानिया रांची में ‘ट्रेड फ्रेंड्स’ नाम से पटाखा की दुकान चलाते हैं. इसके अलावा उनके पास एक चार पहिया वाहन का शो रूम और सर्विसिंग सेंटर भी है. इसके साथ ही वे रीयल एस्टेट कारोबार से भी जुड़े हुए हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में झारखंड राज्य के आयकर अधिकारी भी शामिल थे. हालांकि, मामले को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है.