झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 12, 2025 रांची में साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड मामले में आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के हिंदपीढ़ी में हुए साहिल उर्फ कुरकुरे हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. मृतक साहिल के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया. यह घटना रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के भाटी चौक के पास हुई थी, जहां साहिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं.