अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास कुमार मुंडा के प्रयास से तमाड़ एवं बुंडू प्रखंड में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम निर्माण की दिशा में प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला खेल पदाधिकारी, रांची द्वारा अनुमंडल अधिकारियों को पत्र जारी कर संबंधित भूमि की जांच कर विस्तृत भू-रिपोर्ट (नक्शा सहित) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के प्रस्ताव पर स्टेडियम निर्माण हेतु संभावित भूमि चिह्नित की गई है. इसमें प्रखंड तमाड़ के अमलेशा पंचायत अंतर्गत खाता संख्या 175, प्लॉट संख्या 450, कुल रकबा 20.66 एकड़ तथा प्रखंड बुंडू के ताऊ पंचायत अंतर्गत खाता संख्या 193, प्लॉट संख्या 1249, कुल रकबा 5.38 एकड़ भूमि प्रस्तावित है.
विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा, "तमाड़ और बुंडू के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर और सुविधाएं मिलें, इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत था. स्टेडियम बनने से यहां के खिलाड़ियों को अपने ही क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं का मंच मिलेगा. यह हमारे क्षेत्र के खेल विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा."
जिला खेल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि जांच उपरांत रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि आगे की कार्यवाही समय पर की जा सके. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों एवं विभागों को भी पत्र की प्रतियां भेजी गई हैं.
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार एवं खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.