आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के निमित्त प्रशिक्षण कोषांग, सिमडेगा के सभी एईओ, एटी, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी एवं एसएसटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डीआरडीए सभागार में उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.
इस दौरान उपायुक्त ने चुनाव व्यय से संबंधित सभी गठित टीम एईओ, एटी, वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी एवं एसएसटी को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.
उपायुक्त ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रचार-प्रसार, पब्लिक मीटिंग्स, रैली, मनी ट्रांसफर, स्टार कैंपेन, मीडिया एवं सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, सहित कई अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होनें ने कानूनी और अवैध व्यय से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी.
उपायुक्त ने जिले में चयनित सभी उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी दल को इंटर स्टेट चेक नाका पर इलीगल कैश, गिफ्ट्स आइटम, हथियार, लेकर के परिचालन की अच्छे से जांच करते हुए उसका वीडियो रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेट को एक्टिवि हो कर कार्य करने का दिया निर्देश
उन्होंने चुनाव व्यय से संबंधित सभी गठित टीम को निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप कार्य करते हुए प्रति दिन रिपोर्ट विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी -सह- उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुणा कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरॉव, जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव, जिला जन-संपर्क पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्म उपस्थित थे.