कृपा शंकर/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित गोडाबाली उत्तरी के मंझलाडीह तथा गोड़ाबाली दक्षिणी पंचायत क्षेत्र के पिपराडीह बस्ती सीमांकन पर स्थित पहाड़ी के तलहटी पर गुरुवार शाम को अवैध कोयला डीपो में छापेमारी हुई.
बताया जाता है कि इस छापेमारी में पुलिस जवान सिविल ड्रेस में पहुंचे थे. पुलिस की भनक मिलते ही धंधेबाज सहित अन्य कर्मी फरार हो गए. बता दें, यहां विगत कुछ माह से अवैध कोयला का डीपो चल रहा था, जिसमें पुलिस छापेमारी की. हालांकि बालीडीह थाना पुलिस इंस्पेक्टर ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से इंकार किया.