न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- ओटीटी के प्रसिद्ध सीरीज में से एक पंचायत का तीसरा सीजन कुछ ही दिनों में हमारे सामने आने वाला है. काफी लंबे समयअंतराल के बाद आखिरकार 28 मई को पंचायत-3 अमेजन प्राईम पर रीलिज होने जा रही है. रिलीज से पहले मेकर्स ने पोस्टर भी लांच किया है जिसको देख फैन्स सदमें में हैं. पोस्टर में रिलीज डेट में नजर जाने से पहले कहीं औऱ नजर जा रही है.
कहां गए सचिव जी ?
जहां एक तरफ पोस्टर में हाथ में गन लिए एम एल ए वनराकस, उसकी पत्नी औऱ विनोद नजर आ रहें हैं वहीं दूसरी तरफ प्रधान जी के परिवार विकास और प्रल्हाद चचा खड़े नजर आ रहें हैं. इस पोस्टर में प्रधान जी कहीं नजर नहीं आ रहें हैं. इसको लेकर के कई लोगों के जहन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहें हैं. हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि फुलेरा गांव से सचिव जी का ट्रांसफर होने वाला है. साथ ही ये भी खबर है कि गांव का दामाद गणेश नया सचिव बनकर फुलेरा गांव आने वाला है. ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रधान परिवार और साथियों का मकसद सचिव जी की कुर्सी बचाना हो सकता है. मामले में कितनी सच्चाई है ये तो 28 मई को शो आने के बाद ही पता चल पाएगा.